हाल के समय में ईरान के विरुद्ध अमेरिका की आक्रामकता तेजी से बढ़ी हैऔर ईरान पर हमले की संभावना भी बढ़ी है। यमन केयुद्ध में बहुत से निर्दोष लोग पहले से मारे जा रहे हैंवेनेजुएला में कुछ समय पहले गृह युद्ध जैसी स्थिति का संकट बन गया था यह संभावना आज तक बनी हुई है। लीबिया में गृह युद्ध जैसी स्थिति के दुष्परिणाम पड़ोस के उन अफ्रीकी देशों को भी झेलने पड़े हैं जहां पहले ही निर्धनता व अभाव का संकट बहुत गहा है।
आक्रामकता